फतेहपुर : खागा नगर में इस समय लगभग 200 के आस पास ई रिक्सा है जिनमे अधिकांस रिक्सो का रजिस्ट्रेशन तक नही है और कुछ ऐसे है जिनमे ड्राइवर नाबालिक है। यही अनट्रेंड ड्राइवर सड़क पर सवारियों के लालच में सरपट दौड़ लगाते है,इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नही होता। कुछ तो मजबूरी वश चलाते है और कुछ चंद पैसों की लालच में स्कूल न जा कर ई रिक्सा चलाने लगते है।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
मजे की बात तो यह है कि बस स्टॉप में ही पुलिस चौकी है जहाँ पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी यह सब देखते रहते है और यही नाबालिक ई रिक्सा चालक उनकी नाक के नीचे से ही ओरलोड सवारियों को ले कर टेप बजाते हुए बड़े रोब के साथ गुजरते है। पुलिस उनको आते जाते देखती रहती है। स्कूल की छुट्टी के समय ये स्कूलो के बाहर लगा देते है जिनमे आठ दस बच्चो को बैठा कर निकल जाते है। बस स्टॉप पर जैसे ही रोडवेज बसे आती है ये रिक्से वाले ज्यादा सवारियों की लालच में पूरी सड़क पर आड़ा तिरछा खड़ा कर देते है जिससे आम राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बस स्टॉप,रेलवे स्टेशन,चौक में इनकी धमाचौकड़ी आसानी से देखने को मिलजाती है। अब सोचने वाली बात यह है कि आर. टी.ओ. महोदय की नजर इन ई रिक्सा व टेम्पो में क्यो नही पड़ती?जिनमे नाबालिक लड़के धड़ल्ले से ड्राइविंग करते नजर आते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






