कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी देश लौट आए हैं. सूत्रों के मुताबिक वह गुरुवार को दिल्ली लौटे हैं. राहुल गांधी के देश लौटने के साथ ही अब कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक जल्द होने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष पद अब तक खाली है. पार्टी अब तक किसी एक नाम पर मुहर नहीं लगा पाई है. कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में ही लगेगी या फिर नया अध्यक्ष चुनने के लिए समिति गठीत हो सकती है. यह पूरी प्रक्रिया कार्यसमिति के अधिकार क्षेत्र के तहत ही आती है. कार्यसमिति की बैठक में ही नए अध्यक्ष के चयन को लेकर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है. अध्यक्ष का पद लगभग दो माह से रिक्त होने के बावजूद अब तक इस मुद्दे पर कार्यसमिति की बैठक ना होने को लेकर पार्टी की गंभीरता पर सवाल उठ रहे हैं. पार्टी के अंदर वरिष्ठ नेताओं के साथ ही युवा नेता भी कांग्रेस के नए नेता का चुनाव जल्द करने की मांग कर रहे हैं.
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
पिछले दिनों पूर्व सांसद और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी नए अध्यक्ष का चुनाव जल्द करने की मांग की थी. बता दें कि राहुल के पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की हालत बिन कैप्टन के जहाज जैसी हो गई है. पार्टी के कद्दावर राहुल की मान-मनौव्वल में जुटे रहे और पार्टी में टूट पड़ गई. गोवा में पार्टी के कई विधायकों ने हाथ का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया, तो वहीं कर्नाटक में पार्टी के एक दर्जन विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस के हाथ से कर्नाटक की सत्ता फिसल गई. इन सभी घटनाक्रमों में भी कांग्रेस की नेतृत्व शून्यता साफ झलकी. राहुल की स्वदेश वापसी के बाद कांग्रेसियों को जलद ही अपना नया कप्तान मिलने की उम्मीद है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






