लखीमपुर खीरी| के पलिया कला क्षेत्र के ग्राम बड़ा गांव अतरिया के एक युवक नसीम उल्लाह पुत्र मसीउल्लाह ने अपने ही गांव के नेहाल कुमार शर्मा पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा उम्र 14 वर्ष को फूल तोड़ने के अपराध में हाथ पैर बांध कर कठोर लाठी या बांस डंडा से बेरहमी से पिटाई कर डाली नाबालिक नेहाल शर्मा की चीख सुनकर नेहाल शर्मा के परिजन कृष्ण कुमार आदि लोग मौके पर पहुंचकर हैवान इंसान से नेहाल कुमार शर्मा की जान बचा कर थाना कोतवाली पलिया जा पहुंचे वहीं नेहाल शर्मा के परिजनों ने पलिया कोतवाल दिलेश कुमार सिंह को तहरीर सौंपा कोतवाल दिलेश कुमार सिंह को तहरीर मिलते ही हैवान इंसान नसीम उल्लाह पुत्र मसीउल्लाह निवासी बड़ा गांव अतरिया को गिरफ्तार कर लिया गौरतलब है कि डाक्टरों के मुताबिक कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने अपने सूझ बूझ से कानूनी कार्यवाही करने में जुट गए।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
फिलहाल इन सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। वही कोतवाल दिलेश कुमार सिंह का कहना है कि नाबालिक नेहाल शर्मा का हर हाल में न्याय मिलेगा वहीं अपराधी के खिलाफ शक्त से शक्त कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






