लखीमपुर खीरी| के निघासन के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैहराना के गड्डी पुरवा का ताजा मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भले ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को ईमानदारी व सही ढंग से काम करने का पाठ पढ़ाते और भ्रष्ट कर्मचारियों पर लगाम कसते नज़र आ रहे हो परन्तु जनपद लखीमपुर खीरी जिले में कुछ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रधान सरकार के किसी फरमान का असर देखने को नहीं मिल रहा है।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
ताज़ा मामला जनपद खीरी जिले की निघासन तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैहराना के गांव गडडी पुरवा का मामला सामने आया है। जहां लगभग पिछले सालों से लगी गांव में पानी की टंकियां जो सिर्फ देखने के लिए है न ही उसमें अभी तक पानी सप्लाई चालू हुई न ही लगने के बाद अभी तक ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा पानी की सप्लाई चालू करने के लिए जू तक रेंगी आखिर क्यों इसका जिम्मेदार कौन। जिम्मेदार अधिकारी य फिर ग्राम पंचायत प्रधान। पानी टंकी सप्लाई न मिल पाने के कारण ग्रामीणों में फैला आक्रोश, वहीं ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रधान से लेकर सीएम हेल्पलाइन पर आनलाईन शिकायत दर्ज कराई जिसकी अभी तक नहीं हो सकी कोई सुनवाई। ग्रामीणों का कहना है यदि गांव में टंकियों में पानी नहीं चालू हुआ तो ग्राम पंचायत प्रधान के खिलाफ करेंगे धरना प्रदर्शन।
मौजूद ग्रामीणों ने किया पानी टंकी सप्लाई न मिलने पर बहिष्कार, राजेन्द्र मौर्य, हीरालाल मौर्य, हैमचन्द्र, कैलाश चंद्र, पुत्तूलाल मौर्या,धर्मेश कुमार मौर्य, राजकुमार, श्यामनरायण, जीवनलाल मौर्य, मनोहर लाल मौर्य, कैलाश चंद्र मौर्य, राजकुमार मौर्य, राजेन्द्र प्रसाद, रामनिवास,वेद प्रकाश, कौशल किशोर, रामप्रताप मौर्य, सुनील कुमार मौर्य, राम-लखन,पप्पू, राधेश्याम, रमाकांत मौर्य, रंजन मिश्रा,सोनू मिश्रा,पंछी लाल मौर्य,जमूना प्रशाद मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






