बस्ती:डायलसिस पर चल रहे मरीजों के लिए राहत की खबर है। बस्ती मेडिकल कॉलेज में डॉयलसिस के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। वार्ड में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संचालकों का कहना है कि उनका प्रयास है 26 जुलाई से सुविधा मरीजों को मिलना शुरू हो जाएगी। शुरूआत में यह सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क होगी।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में पीपीपी मॉडल पर डॉयलसिस सुविधा शुरू की जा रही है। इसका जिम्मा वाराणसी के हेरीटेज अस्पताल को सौंपा गया है। वेसै तो लगभग चार सालों से यह सुविधा करने की तैयारियां चल रही थी, लेकिन मेडिकल कॉलेज बन जाने के बाद इसमें तेजी आ गई। मंगलवार को वार्ड में मशीने लगाने का काम चल रहा था, तथा अन्य छूटे कार्यो को अंतिम रूप दिया जा रहा था।
संचालकों का कहना है कि सभी मशीने व संसाधन मिल चुके हैं। मशीनों को लगाकर केवल ट्रायल करना बाकी है। ट्रायल सही पाए जाने के बाद डॉयलसिस का काम शुरू करा दिया जाएगा। हेरीटेज अस्पताल के रिटा. कर्नल डा. विवेक जोशी ने बताया कि तैयारियां लगभग पूरी हैं। उनका प्रयास होगा कि 26 से मरीजों को लाभ मिलना शुरू जाए।
हर दिन होगी 30 मरीजों की डायलिसिस
कैली में हर रोज 30 मरीजों की डॉयलसिस होगी। वार्ड में दस बेड लगाए गए हैं तथा तीन शिफ्ट में डॉयलसिस का काम किया जाएगा। जानकारों का कहना है कि यह सुविधा काफी होगी। इसका फायदा मंडल के तीनों जिलों के साथ ही बिहार के बार्डर जिले तक के किडनी के मरीजों को मिल सकेगा। पूर्व में कैली में डायलसिस की सीमित सुविधा उपलब्ध थी। रख-रखाव के अभाव में मशीन कबाड़ हो गई।
ऐसे मिलेगी डायलिसिस की सुविधा
डॉयलसिस के लिए मरीज को कैली में सबसे पहले एक रुपए का पर्चा कटाना होगा। इसके बाद मेडिसिन विभाग में किसी डॉक्टर से पर्चे पर लिखाना होगा। जिन मरीजों का डॉयलसिस पहले से चल रहा है, उन्हें पुराने पर्चे दिखाने होंगे। अस्पताल का पर्चा लेकर अब डॉयलसिस वार्ड जाना होगा, जहां पर मरीज का पंजीकरण कर उसे दिन व समय बता दिया जाएगा। मरीज को पंजीकरण के लिए आधार आदि पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






