लखीमपुर खीरी|के ब्लाक बिजुआ के अंतर्गत
ग्राम भानपुर खुर्द में चल रहा इंटरलॉकिंग कार्य जो कि यह कार्य चन्द्रप्रकाश के घर से रामचन्द्र के घर के सामने तक कार्य चल रहा है। जो कि चन्द्रप्रकाश के घर के सामने से नाली निकाली है। जो की वहाँ पर दूसरी तरफ जगह नही है नाली की उसके वाबजूद ग्राम प्रधान अजय वर्मा ने बहूत ही गरीब रत्तीराम जो कि सालो से मजदूरी करता है। पैसे जोड़कर जब वह अपनी दीवाल बनाई थी जो न्यू डालकर उसको आज ग्राम प्रधान ने गिरवा दिया है। जबकि दूरसी तरफ नाली बनाये किसी को कोई अप्पति नही है जो कि यह कहा का कानून है कि किसी की दीवाल गिरवा दो एक गरीब की जो कि यह रत्तीराम अपना न्याय चाहता है। जो कि घर पर नही था फिर भी उसकी दीवाल दंबगई में गिरवा दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






