लखीमपुर खीरी|के महंगापुर सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिकौलिया के नलपुरवा के अपने साथी के साथ मजदूरी हेतु गन्ना की बूटी काटने गये युवक की बरैय्या खेड़ा भोला घाट कुंडा नाले में हाँथ पैर धुलने गये युवक की पैर फिसल जाने से डूबकर मौत हो गयी। वहाँ मौजूद साथी ने देखकर शोर मचाया वहाँ मौजूद पहुंचे चरवाहों को भी तैरना नही आता था जिससे युवक डूब गया। मौजूद साथी की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इधर सूचना पर मौके पर पहुंची परसपुर पुलिस परिजनों गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचकर काफी खोजा परन्तु रात म कोई सुराग नही लग सका था। सुबह जाल द्वारा कुंडे से शव को खोजकर बाहर निकाल लिया गया था। मौके पर मौजूद सम्पूर्णानगर पुलिस ने शव के पंचनामा भर के पीएम हेतु मुख्यालय भेज दिया था। सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिकौलिया के नलपुरवा निवासी रोशन पुत्र मैकू 33वर्षीय रोज की तरह मजदूरी हेतु अपने गांव के ही एक साथी के साथ ग्राम के बढ़ैय्या खेड़ा गन्ने की बूटी काटने गया था। जहाँ से बूटी काटने के बाद घर को लौटते समय और गर्मी से निजात पाने के लिये पास के ही सुतिया नाले के भोला घाट एक नाले के कुंडा में हाँथ पैर धुलने गया था जहाँ पर पैर फिसल जाने से कुंडा में डूब गया। मौजूद साथी ने देखकर शोर मचाया वहाँ पहुंचे चरवाहों को भी तैरना नही आता था जिससे उसकी मौत हो गयी। साथी ने सूचना परिजनों और पुलिस को दी। जिसपर परसपुर चौकी इंचार्ज रामबरन गुप्ता अपने मय स्टाफ के और परिजनों व गोताखोरों को लेकर रात में ही मौके पर पहुंचकर गोताखोरों से खोजवाया परन्तु कोई सुराग नही लग सका। सुबह फिर गोताखोरों के साथ गया मौक़े पर पहुंचकर जाल द्वारा खोजवाकर शव को बाहर निकाल लिया गया। जिसका पुलिस ने पंचनामा भर कर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। मौके पर सम्पूर्णानगर थाना कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह भी मौजूद रहे। रोशन की मौत से परजिनों का रो रोकर बुरा हाल था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






