लखीमपुर खीरी|के ब्लाक मितौली में थाना प्रभारी अनिल कुमार सैनी ने कावंर यात्रा एव शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध मे एक मीटिंग पिपरझला पिकेट पर रखी जिसमे क्षेत्र के सम्मानित लोग एव पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे जिसमे थाना प्रभारी मितौली ने कहा कि सभी लोग कावंर यात्रा एव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने मे सहयोग करे और उपद्रव करने वाले ब्यक्तियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जो लोग कावंर यात्रा मे शान्ति व्यवस्था बनाए रखने मे सहयोग करने की इच्छा रखने वाले लोगो को कावंर यात्रा शिविर कार्डक्षेत्राधिकारी मितौली के द्वारा बनाया जाएगा इसके लिए आपको अपने निकट पुलिस चौकी या थाने पर सम्पर्क कर सकते है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






