उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी / सिकंदराबाद से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा,श्याम सिंह की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी |ब्लॉक कुम्भी गोला विकास खण्ड के क्षेत्र में स्थित नजीमाबाद के प्राथमिक विद्यालय में बच्चो से झाड़ू गलवाते है कुम्भी गोला विकास खंण्ड के नजीमाबाद उच्च प्राथमिक विधालय में शिक्षा का मखौला उडता हुआ नजर आया है जहां पर बच्चों से काम करवाया जा रहा है जहां पर गार्जन अपनें बच्चों को विधालय में शिक्षा ग्रहण करनें के लिये भेजते है पर वहां पर तैनाथ प्रधानाचार्य बच्चों से झाड़ू लगवा रही है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






