सिद्धार्थ नगर/बाँसी। बांसी तहसील नगर पालिका स्थित
बासी खलीलाबाद सड़क मार्ग पर आवारा पशुओं की धमा चौकड़ी अक्सर जारी रहती है। संबंधित जिम्मेदारों की उपेक्षा कहे या कार्य शिथिलता आज शाम बुधवार 7:30 बजे के करीब एक दर्जन आवारा छुट्टा पशुओं ने बासी खलीलाबाद सड़क मार्ग पर बैठ व खड़ा होकर आने जाने वाले राहगीरों दोपहिया चार पहिया वाहनों में भारी अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं जिसे न केवल वाहनों और नागरिकों को आवागमन में भारी बाधा हो रही है बल्कि घटित होने वाले दुर्घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। जानकार सूत्रों की मानें तो जब आवारा छुट्टा पशुओं को शासन स्तर से गौशाला में किए जाने का आदेश प्राप्त है तो भला संबंधित के निगरानी में बासी मंगल मोड़ से मात्र 100 मीटर दूर स्थित दर्जनभर से अधिक आवारा छुट्टा पशुओं का गौशाला बासी खलीलाबाद मार्ग स्थित बीच सड़क पर ही क्यों है? ऐसे में जहा संबंधित जिम्मेदारों के कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है वहीं दूसरी तरफ घटित होने वाले गंभीर घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






