हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में धार्मिक संगठन हिंदू युवा वाहिनी (एचवाईवी) के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर नमाज पढ़ने का विरोध प्रदर्शन करते हुए बीच सड़क पर 'हनुमान चालीसा' का पाठ किया. हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने मस्जिदों के बाहर सड़को पर मुस्लिम समाज द्वारा पढ़ी जाने वाली नमाज का जमकर विरोध करते यह एलान किया है कि कस्बे में हनुमान मंदिरो के बाहर सड़को पर हर मगंलवार को तब तक हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा जब तक मस्जिदों को बाहर सड़को पर नमाज पढ़ना बंद नहीं हो जाता. युवा वाहिनी के कार्यकर्ता रविंद्र कुमार सिंह ने कहा, शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ने से सड़क जाम हो जाता है, जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा, “अगर वे ऐसा करना बंद कर देते हैं, तो हम भी रुक जाएंगे. वरना हर मंगलवार को सभी हनुमान मंदिरों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.” इस मुद्दे पर पुलिस प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “इसे लेकर कोई शिकायत नहीं आई है और कोई परेशानी सामने नहीं आई है, ऐसे में इस पर हम कुछ नहीं कर सकते.”
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






