सोनभद्र। जिले के घोरावल के मूर्तियां गांव में बुधवार को जमीनी विवाद में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प में गोली लगने से एक पक्ष के 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल के मुताबिक भूमि विवाद को लेकर यह घटना हुई है. सुबह कुछ लोग जोतने गए थे उसके बाद दूसरे पक्ष में उन्हें रोकने का प्रयास किया जिसके बाद गोलीबारी हुई. उन्होंने कहा कि इस मामले में ग्राम प्रधान का नाम भी आ रहा है. उन्होंने कहा कि मौके पर कप्तान और एसडीएम मौजूद है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. गौरतलब है कि इस भूमि विवाद को लेकर तहसील में भी शिकायत की गई थी. जिसमे 145 के तहत कार्रवाई हुई थी. बावजूद इसके इतनी बड़ी घटना हो जाना कहीं न कहीं जिला प्रशासन और पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करती है. मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में जमीन को लेकर काफी दिनों से तनाव चल रहा था. बुधवार सुबह एक पक्ष खेत को जोतने गया था, उसी वक्त ग्राम प्रधान और उसके लोग वहां पहुंचे और और उनका विरोध किया. इस बीच दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए. इसके बाद मामला इतना बढ़ा कि ग्राम प्रधान और उनके साथियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. कहा जा रहा है कि इस दौरान सैकड़ों राउंड गोलियां चली.इस खूनी संघर्ष में 5 पुरुष और 4 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ग्राम प्रधान के भांजे गणेश और पुलिस को गिरफ्तार किया जा चुका है. ग्राम प्रधान अभी फरार है. उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान ने किसी आईएएस से यह जमीन खरीदी थी, जिस पर ग्रामीणों का कब्ज़ा था. आज जब जमीन पर एक पक्ष जोतने गया तो ग्राम प्रधान से उनकी झड़प हुई. जिसके बाद संघर्ष हुआ और ग्राम प्रधान की तरफ से गोलियां चलाई गई. जिसमें पांच पुरुष और चार महिलाओं की मौत हो गई. मामले की जांच हो रही है. मौके पर एसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






