पुलवामा, उरी और मुंबई हमले समेत भारत में कई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद पर बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को लाहौर से गिरफ्तार किया गया है. 2009 में हुए टेरर फंडिंग के एक मामले में पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने उसे लाहौर से गिरफ्तार किया. हाफिज को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सीटीडी ने हाफिज़ सईद समेत जमात-उद-दावा के 13 नेताओं के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए थे. सूत्रों से खबर मिली थी कि मामले दर्ज होने के बाद इनकी गिरफ्तारी तेज हो गई थी. हाफिज को लाहौर से गुजरांवाला जाते वक्त सीटीडी ने गिरफ्तार किया. उसने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है. इससे दो दिन पहले हाफिज सईद को मदरसे की जमीन से जुड़े मामले में जमानत मिल चुकी है. सोमवार को लाहौर की आतंकवाद निरोधी अदालत (ATC) ने हाफिज सईद और तीन अन्य को जमानत दे दी थी. डॉन न्यूज के मुताबिक, सईद के अलावा हाफिज मसूद, आमेर हमजा और मलिक जफर को 31 अगस्त तक 50,000 पाकिस्तानी रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी गई. यह फैसला मदरसे की भूमि को अवैध कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने के एक मामले में लिया गया था. बता दें कि हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा को लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य चेहरा माना जाता है. 2008 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड भी सईद ही है. सईद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है. उस पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम भी रखा गया है. इसी साल मार्च में हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के रावलपिंडी स्थित अस्पताल और मदरसे को सीज कर दिया गया था. साथ ही पाक सरकार ने आतंकी निरोध एक्ट-1997 के तहत हाफिज के संगठनों जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर भी प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, पाकिस्तान की इस कार्रवाई पर बहुत भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि हाफिज पर पहले ऐक्शन का ड्रामा किया चुका है, लेकिन उसके खिलाफ प्रभावी कदम कभी नहीं उठाया गया. ये भी संभव है कि पाकिस्तान ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) से ब्लैक लिस्ट होने के डर से ये ड्रामा किया हो. क्योंकि, आर्थिक तंगी झेल रहा पाकिस्तान किसी तरह की पाबंदी झेल पाने की मौजूदा स्थिति में नहीं है. इसलिए वह नहीं चाहते हुए भी खुद के पाले-पोषे आतंकियों पर कार्रवाई का दिखावा करने पर मजबूर है. पाकिस्तान हाफिज सईद को लेकर इसके पहले भी ऐसा कर चुका है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






