Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 28, 2025 10:52:56 AM

वीडियो देखें

मोबाइल के नशे में गिरफ्त लोगों का मुफ्त इलाज कराएगी योगी सरकार, मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र की हुई शुरुआत 

मोबाइल के नशे में गिरफ्त लोगों का मुफ्त इलाज कराएगी योगी सरकार, मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र की हुई शुरुआत 

प्रयागराज। मौजूदा दौर में मोबाइल फ़ोन हमारी ज़रुरत बन चुका है.यह हमारा काम आसान कर रहा है तो साथ ही समूची दुनिया को मुट्ठी में कर लेने का बड़ा जरिया भी बना हुआ है. हालांकि तमाम फायदे पहुंचाने वाला यही मोबाइल फोन हमें नशे का आदी बना रहा है और हमें बीमार भी कर रहा है. मोबाइल का नशा ड्रग्स और शराब से भी ज़्यादा खतरनाक होता जा रहा है और यह लोगों को मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से बीमार कर रहा है. मोबाइल के नशे की गिरफ्त में आए लोगों को इस बुरी लत से छुटकारा दिलाने के लिए यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने अनूठी पहल की है. इसके तहत प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल में मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र की शुरुआत की जा रही है. प्रयागराज में शुरू हो रहे मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र में पांच स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम हफ्ते में तीन दिन ओपीडी करेगी. गंभीर रूप से बीमार यानी मोबाइल के नशे की गिरफ्त में बुरी तरह कैद हो चुके लोगों का ख़ास तौर पर बनाए गए माइंड चैंबर यानी मन कक्ष में इलाज किया जाएगा. लोगों की काउंसलिंग की जाएगी तो साथ ही उन्हें उनकी बीमारी के हिसाब से दवाएं भी दी जाएंगी. पांच स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम के अलावा आंख, दिमाग और जनरल फिजिशियन से अलग से चेकअप कराया जाएगा. मोबाइल के नशे की लत तीन चरणों में धीरे धीरे छुड़ाई जाएगी. देश में इस तरह के सेंटर्स के बारे में तो जानकारी नहीं, लेकिन उत्तर प्रदेश में मोबाइल के नशे से मुक्ति दिलाने का अपनी तरह का यह अनूठा व पहला सेंटर है. प्रयागराज में इसकी औपचारिक शुरुआत सोमवार से की जाएगी. शुरुआत में यह केंद्र राज्य स्तरीय होगा और इसके बेहतर नतीजे आने पर सूबे के दूसरे बड़े शहरों में भी इस तरह के केंद्र खोले जाने की योजना है. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि मौजूदा दौर में मोबाइल का नशा शराब ड्रग्स व सिगरेट वगैरह से ज़्यादा खतरनाक हो गया है. इसका सबसे बुरा असर छोटे बच्चों पर पड़ रहा है. बच्चों की दुनिया मोबाइल फोन तक सीमित होकर रह जा रही है और उनमे चिड़चिड़ापन, नींद का न आना, भूख न लगना और आंख व सिर में दर्द की समस्या सामने आ रही है. अफसरों के मुताबिक़ इस तरह का सेंटर बेहद ज़रूरी हो गया था, क्योंकि मोबाइल की वजह से अक्सर ही कई गंभीर क़िस्म के मामले सामने आ रहे हैं. प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल में मोबाइल की लत छुड़ाने की ओपीडी हफ्ते में तीन दिन सोमवार-बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. ओपीडी सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी. मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए ख़ास तौर पर बनाए गए माइंड सेंटर यानी मन कक्ष में छह केबिन बनाई गई हैं. इसमें नशे की गंभीरता के आधार पर लोगों का अलग-अलग विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण किया जाएगा. मनोवैज्ञानिकों की टीम उनकी काउंसलिंग करेगी तो साथ मनोचिकित्सकों व दूसरे डॉक्टर्स की टीम इलाज करेगी.ज़रुरत पड़ने पर ख़ास थेरेपी का भी इस्तेमाल किया जाएगा. मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ राकेश पासवान और क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट डा० ईशान्या राज के मुताबिक़ मोबाइल की लत बड़ी समस्या बनकर सामने आई है. इसके आदी लोगों का पहले परीक्षण किया जाएगा और उसके बाद काउंसलिंग व इलाज. ख़ास मामलों में बच्चों के मां-बाप व परिवार के दूसरे लोगों की भी काउंसलिंग की जाएगी. डॉ ईशान्या राज का कहना है कि मोबाइल नशे की लत धीरे धीरे चरणबद्ध तरीके से छुड़ाई जाएगी. इसमें परिवार के दूसरे लोगों का भी सहयोग बेहद अहम होगा. हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ वीके सिंह का कहना है मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए अलग से कोई फीस नहीं ली जाएगी। .सिर्फ एक रूपये के पर्चे पर ही ओपीडी में चेकअप व काउंसलिंग कराई जा सकती हैं. सरकारी अस्पतालों के सामान्य नियम की तरह दवाएं भी मुफ्त में ही मिलेंगी. मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र के लिए चौबीसों घंटे काम करने वाला एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि छोटे बच्चों को मोबाइल की लत लगाने में मां- बाप ही सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदार हैं. बच्चा उनके काम व आराम में खलल न पैदा करे, इसके लिए मां- बाप खुद ही बच्चे को मोबाइल पकड़ा देते हैं. बाद में यही चीज नशे में तब्दील हो जाती है. मोबाइल फोन ज़िंदगी के लिए किस कदर खतरनाक होता जा रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मोतीलाल नेहरू अस्पताल में डॉ राकेश पासवान और डॉ ईशान्या राज के पास इलाज के तकरीबन अठारह और सोलह साल के दो ऐसे सगे भाई इलाज के लिए, जो आपस में एक दूसरे से कम्पटीशन करते हुए एक दिन में चौदह घंटे तक मोबाइल पर गेम खेलते थे. प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके की रहने वाली अभिभावक नीतू और अमिताभ सोनी भी मानते हैं कि बच्चों को मोबाइल का आदी बनाने के लिए वह खुद भी ज़िम्मेदार हैं. हालांकि इसके पीछे उनकी अपनी दलीलें भी हैं.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *