केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के जवानों ने आज (शनिवार) भारी मात्रा में भांग जब्त की है. दरअसल, एक यात्री अपने चप्पल में 910 ग्राम भांग छिपाकर ले जा रहा था. जिसे जांच के दौरान CISF के जवानों ने पकड़ लिया. यात्री ने भांग को पन्नी में लपेटकर चपप्ल में इस तरीके से रखा था कि वो दिखाई ना दे, लेकिन फिर भी पकड़ में आ गया. यात्री के पास से जब्त की गई भांग की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक जिस शख्स के पास से भांग बरामद हुई है उसका नाम अजास वलियाबल्लाथ है. सीआईएसएफ ने यात्री और जब्त गांजे को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के हवाले कर दिया गया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






