लखीमपुर खीरी|के गोला गोकरननाथ के पंजाबी कालोनी में आज सुबह एक बछड़ा गहरे नाले में कहीं से घुस गया। वह धीरे अंदर के और आ गया। ऊपर से पत्थर पड़ा हुआ था। जब वहाँ पर मोहल्ले वालों को पत्थर की दराज से बछड़ा देखा तो वह तुरंत हिन्दू युवा वाहिनी नगर प्रभारी नवीन श्रीवास्तव को फोन करके सूचना दी कि एक बछड़ा नाले के अन्दर है आप लोग इस निकलवा दे। तुरन्त मौके पर नगर प्रभारी नवीन श्रीवास्तव, व नगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता पहुँच कर मौके पर जाकर देखा कि बहुत दयनीय स्थिति में था। तत्काल नगरपालिका परिषद के कर्मचारी राजेन्द्र को फोन किया गया। उन्होंने तुरंत जेसीबी व तमाम कर्मचारी मौके पर पहुंचे कर तुरंत पत्थर हटवाकर बछड़े को जेसीबी के मदद से उसे बाहर सकुशल जिंदा निकाला गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






