नशा तस्करों पर कार्रवाई करने गई विजिलेंस टीम पर दो आरोपियों ने हमला कर दिया. मामला हिमाचल के मंडी जिले का है.शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के भौर में विजिलेंस टीम को गुप्त सुचना मिली थी टीम ने नशा माफिया से 3 किलो 934 ग्राम चरस बरामद की. जानकारी के अनुसार, डीएसपी विजिलेंस मंडी कुलभूषण वर्मा और डीएसपी विजिलेंस ऊना सागर चंद्र की टीम ने दो आरोपियों से 3 किलो 934 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी स्कूटी व बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर चरस की सप्लाई देने जा रहे थे. आरोपियों को दबोचते समय एसआईटी टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया और काफी देर पुलिस और आरोपियों में हाथापाई चलती रही. इस हाथापाई में डीएसपी विजिलेंस कुलभूषण वर्मा को टांग पर चोट आई है. हिरासत में लेने बाद दोनों युवकों के रिश्तेदार व परिजन भारी सख्या में मौके पर पहुच गए. हालात से निपटने के लिए मौके पर सुंदरनगर पुलिस के जवान बुलाने पड़े और महिला पुलिस सहित एक दर्जन पुलिस कर्मी कार्रवाई स्थल पर तैनात किए गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. दोनों चरस तस्कर नारायण और हेमराज पुत्र कृष्ण चन्द निवासी गांव टांडा ढाबण जिला मंडी के रहने वाले हैं और दोनों सगे भाई है और पिछले काफी समय से चरस तस्करी का धंधा कर रहे हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






