विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया अब तक एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. इंग्लैंड एंड वेल्स में चल रहे वर्ल्ड कप-2019 में कोहली सेना से ट्रॉफी की उम्मीद थी, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मात खाकर विराट कोहली ने ये मौका गंवा दिया. इस वर्ल्ड कप का टीम इंडिया को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हो गया. विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम की कमान पूर्ण रूप से 2014 में मिली थी. महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट टीम से कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई. जनवरी 2017 में धोनी ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट से भी कप्तानी छोड़ दी, जिसके बाद कोहली को वनडे और टी-20 की भी कमान सौंप दी गई. कोहली अपनी कप्तानी में आईसीसी के 2 बड़े टूर्नामेंट में भारत की अगुवाई की, लेकिन किसी में भी वह जीत नहीं दिला पाए. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में टीम इंडिया फाइनल में हारी तो वर्ल्ड कप-2019 में उसे सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में कुल 15 मैच हुए थे. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को फाइनल में पाकिस्तान ने मात दी थी. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया शुरुआती मैचों में दमदार खेल दिखाया था, लेकिन फाइनल में आकर टीम लड़खड़ा गई थी. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 180 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच में कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए थे. आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में टीम इंडिया का सफर लक्ष्य से एक कदम पहले थम गया. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 18 रनों से शिकस्त दी. इस हार के साथ टीम इंडिया के हाथ तीसरी बार वर्ल्ड कप देखने का सपना टूट गया. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने यहां शानदार शुरुआत की थी. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 9 मैच खेले, जिसमें 7 में जीत और 2 हार मिली. एक हार उसे सेमीफाइनल मिली, जिसकी वजह से उसे वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक बार भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. आईपीएल के 12 संस्करण में आरसीबी की टीम 3 बार फाइनल में पहुंची है. आखिरी बार विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी की टीम 2016 में फाइनल में पहुंची थी. इस मुकाबले में उसे सन राइजर्स हैदराबाद ने हराया था. हालांकि विराट की कप्तानी में इंडिया अंडर-19 टीम ने 2008 का वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन सीनियर टीम की कप्तानी मिलने के बाद वह किसी ट्राई सीरीज में भी चैम्पियन कप्तान नहीं कहलाए. वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप और निदहास ट्रॉफी भारत को रोहित शर्मा की कप्तानी में हासिल हुई थी. इन दोनों टूर्नामेंट में कोहली भारतीय टीम के हिस्सा नहीं थे. विराट कोहली ने 77 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उसे 56 में जीत और 19 में हार मिली है. इसमें एक मैच ड्रॉ और एक का नतीजा नहीं निकला. IPL में कोहली ने 110 मैचों की कप्तानी की है. इसमें उन्हें 49 में जीत और 55 में हार मिली है. 2 मुकाबले ड्रॉ और 4 मैचों का परिणाम नहीं निकला.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






