लखीमपुर खीरी| के खीरी टाउन मोहल्ला बुखारी टोला में दर्दनाक हादसा एक बच्चा पतंग के चक्कर मे छज्जे के ऊपर चढ़ा छज्जा गिर गया। छज्जे के नीचे बच्चा दब गया और बुरी तरह से लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में तुरन्त उसे ले जाया गया बच्चे का नाम अरशद है वह सीतापुर का निवासी हैं मालूम हुआ। खीरी के मोहल्ला श्यामलाल पुरवा में हाफिज हारून के मदरसे में पढ़ता था। पास में बना मकान जो खाली पड़ा था आज लगभग 6:00 बजे शाम अचानक छज्जा गिर गया बताया जाता है कि छज्जा गिरने से मोहम्मद असद उम्र लगभग 13 वर्ष निवासी भदेवा जनपद सीतापुर का निवासी है छज्जे की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया छज्जा गिरने की धमक से आसपास के लोग जमा हो गए लड़के की हालत गंभीर देख देखकर पड़ोसियों ने आनन-फानन लड़के गाड़ी से जिला चिकित्सालय ले गए मिली जानकारी के अनुसार लड़का भदेवा जनपद सीतापुर का निवासी है जो कीहारून हाफिज के मदरसे में रुक कर ही पढ़ाई करता था पड़ोसियों ने बताया कि यह मकान काफी दिनों से खाली पड़ा है और मकान मालिक खीरी कस्बे के ही मोहल्ला सैयद वाडा में अपने निजी मकान में रहता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






