लखीमपुर खीरी| के गोला गोकरननाथ के ब्लाक कुम्भी के अंतर्गत रसूलपुर ग्राम के गौशाला के पास लगभग 1:30 बजे सामने से तेज रफ्तार में आ रही मोटर साइकिल ने जोरदार आमने सामने दोनों मोटर साइकिल का एक्सीडेंट हुआ अनजान मोटर साइकिल ने सामने से टक्कर मारी और वह भाग निकला। दूसरी बाइक सवार घायल हो गया। जानकारी से पता चला जिस व्यक्ति को चोट लगी है उनका नाम राकेश यादव पिता राम स्वरूप निवासी कंधरापुर है। उनको तत्काल chc गोला लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने पट्टी करके घायल मरीज की हलर नाजुक देखकर लखीमपुर रेफर कर दिया। गौशाला के पास मोटर साइकिल से किसी अनजान व्यक्त ने मारी टककर और दो बाइक को टक्कर मार कर भाग निकला। टक्कर मारने वाले काअभी तक कोई पता नहीं चला। सूत्रों से पता चला है जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






