उत्तर प्रदेश / फरधान / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा ,नैमिष वर्मा की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी|के फरधान की नहर में बहता मिला बाघ का शव से नहर किनारे-किनारे गोला जाने वाली सड़क पर बिझौली पुल के पास नहर में बाघ का शव मिलने से सनसनी,फैल गई घटना की सूचना मिलते है दुधवा टाइगर रिजर्व समेत कोर जॉन के वन अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कर्मचारियों ने वहाँ पर लोगों से जानकारी ली उसके बाद बाघ के शव को पानी से सुरक्षित निकला लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए आर वी आर आर आई. बरेली भेजा जायेगा। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






