लखीमपुर खीरी| के छोटी काशी गोला गोकरननाथ में आज दिनांक 10 /07/19 को समय 8:00 बजे शिवमंदिर तीरथ पर शंकर जी के मंदिर गोला में नीम के पौधों को लगाने में सहयोग करने वालों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिनके नाम डी के वर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रा0स्वस्थ केन्द्र मोहम्मदी रोड गोला, राजेश आनन्द मिन्नी,शिव गोपाल गुप्ता, प्रवीण गुप्ता एडवोकेट, नरेंद्र कुमार शुक्ला एडवोकेट, मुकेश कुमार वर्मा, विवेक अवस्थी, खुशी राम राज, अवधेश जायसवाल, दीपक मिश्रा, सर्वेश वर्मा, रजनीश कुमार शुक्ला, आदि को प्रमाण पत्र डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी जनार्दन गिरी कार्यक्रम आयोजक राजेंद्र कुमार एडवोकेट निवासी कुम्हारन टोला तथा इस मौके पर रणजीत कौर मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






