लखीमपुर खीरी|के ब्लाक पसगवां के अंतर्गत आज नगर जंग बहादुर गंज के केन ग्रोबर्स इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 70 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरिश्चन्द्र वर्मा नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता तहसील संयोजक अखिल तिवारी के कर कमलों द्वारा बृक्षारोपण किया गया इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष रामू गुप्ता नगर सह मंत्री मोहम्मदी आयुष भदौरिया नगर मीडिया प्रमुख शिवम् सक्सेना नगर मंत्री अभी शर्मा नगर कोषाध्यक्ष शाश्वत शुक्ला नगर सहमंत्री पुनीत पांडेय अरिचित अग्निहोत्री अरुन गुप्ता अवनीश सक्सेना जीतेन्द्र सिंह राजदीप गुप्ता राहुल एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी भाई उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






