लखीमपुर खीरी|लखीमपुर खीरी के विकासखंड बेहजम में ग्राम पंचायत भूलन पुर प्रधान पद हेतु चुनाव की मतगणना आज खंड विकास कार्यालय में भारी सुरक्षा के बीच शुरू हुई भारी संख्या में ग्रामीण चुनाव परिणाम जानने के लिए कार्यालय के बाहर जमा थे मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सिटी सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे प्रधान पद चुनाव में आज सूरज कुमार ने 1425 रुखसार अली 640 अजीज 256 अजय गुप्ता 28 मात्र प्राप्त किए तथा सूरज कुमार ने 799 मत से विजय प्राप्त की इस उपचुनाव में 24 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
विकासखंड बेहजम में आज विकास खंड कार्यालय में भारी सुरक्षा के संग मरना शुरू की गई क्षेत्राधिकारी सदर पुलिस बल के मौजूद रहे तथा शांतिपूर्वक मतगणना कराई प्रधान पद हेतु आज अश्विनी ने 660 मत प्राप्त किए तथा नमो देवी ने 560 मत प्राप्त किए इस उपचुनाव में 1241 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जिसमें अश्विनी ने 607 मत प्राप्त कर 100 मतों से विजय हासिल की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






