शाहजहाँपुर| टीम के पदाधिकारियों ने मिलकर जिला अस्पताल शाहजहांपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शाहजहांपुर आज 07जुलाई को हिंदू युवा वाहिनी शाहजहांपुर की टीम के द्वारा जिलाध्यक्ष हियुवा अवनीश पाठक व जिलाप्रभारी हियुवा आलोक दुवे के नेतृत्व में जिला अस्पताल शाहजहांपुर में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी जिला शाहजहांपुर के सभी उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मिलकर रक्तदान किया,और ततपश्चात जिलाअस्पताल प्रशासन को तरफ से सभी को रक्तदान प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रक्तदान के आज के कार्यक्रम शिविर में हियुवा की तरफ से जिलाध्यक्ष अवनीश पाठक,जिलाप्रभारी हियुवा आलोक नाथ दुवे हिन्दू युवा वाहिनी जिलामंत्री दीपक त्रिपाठी,संकेत श्रीवास्तव,नगर प्रभारी कार्तिक गुप्ता,राघवेंद्र सिंह,पुनीत मिश्रा कमल,सचिन,राहुल,शैलेन्द्र सिंह,मिथुन मिश्रा आशुतोष मिश्रा कृष्णा त्रिपाठी व अनेकों कार्यकता एवं जिलाअस्पताल के डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






