बबहराइच। फोटो गंभिरवा बाजार पोस्ट रायपुर रिसिया थाना रामगांव जिला बहराइच की है।
ये रास्ता ३ अहम जगह जाती है सहकारी कॉपरेटिव, पुलिस चौकी गंभीरवा बाजार, और मैन मार्केट कि तरफ। इसी रास्ते पर पुलिस चौकी एक सरकारी जूनियर स्कूल अर एक मदरसा जिसका नाम मदरसा अरबिया इस्लामिया दारूल उलूम हुसैनिया गांभिरवा बाजार पोस्ट रायपुर रीसीया। में है इस रास्ते पे जरा सी भी अगर बारिश हो जाए तो पानी भर जाता है पानी निकासी कहीं भी नहीं है और ना ही नली का निर्माण हुआ है मदर्सो के बच्चो को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसी तरह के जलभराव और भी है जैसे पानी टंकी के पास कॉपरेटिव के पास मैन मार्केट में और भी जगह जगह पर ऎसा ही मिलेगा आप को। यही नहीं पुलिस चौकी में भी पानी भरा है ये समस्या जब ग्राम प्रधान से भी कहीं गई है लेकिन उन्होंने कहा ये मेरे आधीन नहीं है, नागर पालिका भी चुप्पी साधे है
डीएम को भी नहीं है इसकी खबर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






