लखीमपुर खीरी| के छोटी काशी गोला गोकरननाथ से श्री शिव सेवक दिल्ली भंडारा पोषपत्री कश्मीर शाखा लखीमपुर का गोला से एक 56 सदस्यों का जत्था आज श्री अमरनाथ यात्रा, वैष्णोदेवी,शिवखोड़ी, हरिद्वार, केदारनाथ, बद्रीनाथ जी के लिए बस द्वारा गया जिसको नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल ठाकुर प्रशाद गंगवार,विजय शुक्ला रिंकू ने अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना किया। मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा आप सभी की यात्रा मंगलमय हो। जिसमे अनिल जलोटा,रामभरोसे (अनुपम)मोहित कनौजिया,रामानंद गुप्ता,रमाकांत वर्मा,गोपाल राजपूत, नेसी शर्मा, रिंकू शर्मा,अरविंद यादव, अंकुर,मनोज गुप्ता,परमजीत,रोमिल, सोनू कश्यप, राकेश सिंह, नीलेश,अंकित गुप्ता,रामसिंह वर्मा,भुवनेश त्यागी,महेश, लालू मिश्रा,दयालु,विक्रम,भास्कर,वरुण सेठ,शुभम,रामकुमार,वनीता वर्मा,शशि वर्मा,सुमन राजपूत,जूली श्रीवास्तव सहित 56 शिव भक्त गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






