उत्तर प्रदेश / कुंभी गोला / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा,सुधीर गुप्ता की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी| ब्लाक कुंभी के ग्राम पंचायत बांसगांव के अंतर्गत कंधरापुर में विकास कार्य की खुली पोल जहां बरसात के बाद नालों में तब्दील हुआ मेन खरंजा जिससे लोगों के निकलने को बहुत दिक्कत उठानी पड़ती है जबकि छोटे-छोटे बच्चे उस में गिरकर चोटिल होते हैं स्कूल भी जाने में भी परेशानी होती। प्रधान से गांव वालों ने कई बार आग्रह किया। उसके बाद भी ग्राम प्रधान ग्रामवासियों की बात नही सुन रहा है। प्रधान खुलेआम सरकार की धज्जियां उड़ा रहा है। जिसका दृश्य आप लोगों के सामने हैं योगी सरकार को बदनाम करने की प्रधान और सेक्रेटरी मनमानी कर रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






