लखीमपुर खीरी| में जंगबहादुरगंज में प्राथमिक विद्यालय सल्लिया में पांच दिनों से मरनाशन अबस्था में पड़ी गाय को अभी तक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने ठिकाने नही लगाया है न ही कोई ठोस व्यवस्था की है। जिससे उनकी घनघोर लापरवाही साफ उजागर हो रही है। शनिवार को लगभग 11 बजे लखीमपुर जनपद के पसगवां ब्लाक की ग्राम पंचायत सल्लिया के प्राथमिक विद्यालय में सूचना मिलने पर पहुची मीडिया टीम ने पांच दिनों से गंभीर अबस्था में पड़ी तडप रही गाय की सुधि ली। और मामले से पहले स्थानीय डॉक्टर उसके बाद उच्यधिकारियो को अवगत कराया है। शिक्षा विभाग की घनघोर लापरवाही के चलते यहा स्कूल के मुख्य गेट पर किनारे पड़ी पांच दिन से तड़प रही गाय की सुधि स्कूल के कार्यवाहक हेडमास्टर मोहम्मद जफर व एसडीआई शमशेर सिंह राणा ने नही ली है। जब कि शुक्रवार को दोनों जिम्मेदार गाय की हालत देख भी गये और सिर्फ खानापूर्ती के आधार पर डॉक्टर को अवगत करा दिया न ही गम्भीर अबस्था में पड़ी गाय के खाने आदि की ब्यबस्था की न ही कुछ और जब कि स्कूल के जरजर भवन के एक कमरे में जानवरो का भूसा भी लगा है। इस मामले में जब स्कूल के कार्यवाहक मोहम्मद जफर से उनका पक्ष जानना चाहा तो उनका नम्बर कबरेज क्षेत्र से बाहर था। स्कूल में 11 बजे हेडमास्टर मौजूद भी नही मिले तेज बारिश हो रही थी। बच्चो की संख्या भी कुछ ही थी। मिडडे मिल कमरे में ताला लटक रहा था। मीडिया कर्मी के स्कूल से जाते ही मौके पर कुछ देर बाद हेड मास्टर आ गये और आनन फानन में पुलिस को सूचना देकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। पांच दिन बाद मामले की जानकारी पुलिस को देना। स्कूल के हेडमास्टर की घनघोर लापरवाही उजगार कर रहा है। स्कूल में मौजूद अध्यापकों ने बताया कि गाय पास के ही एक युवक की है लेकिन वो मना कर रहा है कि उसकी नही है। डॉक्टर तेजराम का कहना है कि मैं उसका नियमित इलाज कर रहा हूँ लेकिन उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए कोई तैयार नही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






