Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, April 25, 2025 10:36:41 PM

वीडियो देखें

किसान क्रेडिट कार्ड शिविर आयोजन के लिए चिन्हित की गयीं बैंक शाखाएं

किसान क्रेडिट कार्ड शिविर आयोजन के लिए चिन्हित की गयीं बैंक शाखाएं

बहराइच 07 जुलाई। प्रदेश के सभी किसानों को किसान के्रडिट कार्ड से संतृप्त किये जाने हेतु 31 जुलाई तक विशेष अभियान संचालित किये जाने के उद्देश्य से 31 जुलाई 2019 तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को बैंक शाखाओं पर के.सी.सी. शिविर आयोजित करने हेतु ब्लाकवार बैंक शाखाओं का निर्धारण कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि विकास खण्ड पयागपुर अन्तर्गत इलाहाबाद बैंक की शाखा खजुरी, एसबीआई की सोहरियावां, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया व बैंक आॅफ बड़ौदा की पयागपुर, एचडीएफसी की खुटेहना, आर्यावर्त बंैक की शाखा पयागपुर, बस अड्डा, ताल बघेल, खजुरार व खुटेहना, वि.ख. विशेश्वरगंज अन्तर्गत इलाहाबाद बैंक की शाखा धनुही व बरदही, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया की उधरहना सरहदी व विशेश्वरगंज, आर्यावर्त बैक की शाखा कंछर, गेन्धरिया, पुरैना, गंगवल, खजुहर व बड़ागाॅव, वि.ख. चित्तौरा अन्तर्गत इलाहाबाद बंैक की शाखा सलारपुर, चिलवरिया, चित्तौरा, विकास भवन, नाजीरपुरा, एस.बी.आई. की शाखा एडीबी, चिलवरिया, सोहरवा, बहराइच व दरगाह, बैंक आॅफ बड़ौदा की दरगाह, पंजाब नेशनल बैंक की बहराइच व छावनी बाज़ार, आर्यावर्त बंैक की शाखा बहराइच, बेगमपुर, गम्भीरवा, बनवारी, धर्मनपुर, डीहा, मछियाही, सिविल लाइन, छावनी, रेहुवा, कटलिया भूपसिंह, पंजाब एण्ड सिंध बैंक बहराइच, बैंक आॅफ इण्डिया बहराइच, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया, ओवरसीज़ बैंक आॅफ कामर्स, इण्डियन बैंक, बैंक आॅफ महाराष्ट्रा, सिंडीकेट, केनरा, एचडीएफसी, एक्सिस, आईडीबीआई, इण्डियन ओवरसीज़, विजया व कार्पोरेशन बैंक की बहराइच शाखा में केसीसी शिविर लगाया जायेगा। वि.ख. हुजूरपुर अन्तर्गत इलाहाबाद व सेन्ट्रल बैंक की शाखा हुजूरपुर, आर्यावर्त बैंक की शाखा भेड़ियारी, चाकूजोत, भग्गड़वा, कुट्टी, लौकाही व हुजूरपुर, वि.ख. कैसरगंज अन्तर्गत इलाहाबाद बैंक की परसेण्डी व कैसरगंज, यू.बी.आई, एस.बी.आई, बी.ओ.बी., एच.डी.एफ.सी. व पी.एन.बी. की शाखा कैसरगंज, आर्यावर्त बैंक की शाखा कुण्डासर, गुलरिया गाज़ीपुर, बदरौली, कन्दैला, महेशपुर व कैसरगंज, वि.ख. जरवल अन्तर्गत इलाहाबाद, एस.बी.आई. व पी.एन.बी. की शाखा जरवल, आर्यावर्त बैंक की शाखा जरवल रोड, हरचन्दा, जरवल कस्बा, रसूलाबाद, गण्डारा, पुरैनी, भग्गड़वा, बिराहिमपुर बेल्हौरा व रिठौड़ा, वि.ख. फखरपुर अन्तर्गत इलाहाबाद बैंक की शाखा फखरपुर, नन्दवल, बुबकापुर, मरौचा व बौण्डी, एस.बी.आई. की जैतापुर, बैंक आफ बड़ौदा की सराॅयअली, आर्यावर्त बैंक की शाखा गजाधरपुर, जैतापुर, भिलौरा बासू, फखरपुर व वजीरगंज में केसीसी शिविर लगाया जायेगा। वि.ख. महसी अन्तर्गत इलाहाबाद बैंक की शाखा महराजगंज व महसी, एस.बी.आई. की महसी, आर्यवर्त बैंक की शाखा महसी, रायपुर थैलिया, हरदी, गढ़वा, बेहड़ा व महराजगंज, वि.ख. तेजवापुर अन्तर्गत इलाहाबाद बैंक की शाखा बेड़नापुर व आर्यावर्त बैंक की शाखा नेवादा, नरहरगौड़ा, खसहा मोहम्मदपुर, खैरा बाज़ार, मरौचा, रमपुरवा, टेण्डवा बसन्तपुर, सिंगाही व मोगलहा, वि.ख. शिवपुर अन्तर्गत बैंक आॅफ बड़ौदा की शाखा मैना नेवरिया, इलाहाबाद बैंक की शाखा शिवपुर लालपुर, इमामगंज, रामपुर धोबिया, मटेरा कला व कोटवा, आर्यावर्त बैंक की शाखा शिवपुर, बरदहाकला, बेहड़ा, असवा मोहम्मदपुर ईंटहा व किशुनपुर मीठा में केसीसी शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार वि.ख. बलहा अन्तर्गत इलाहाबाद बैंक की शाखा नानपारा व गुरघुट्टा, एस.बी.आई., पी.एन.बी., यू.बी.आई., सेण्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, एच.डी.एफ.सी., आई.सी.आई.सी. व बंैक आॅफ बड़़ौदा की शाखा नानपारा, आर्यावर्त बैंक की शाखा नानपारा, गायघाट, बढ़ैय्याकला, ककरी, रजवापुर व जगन्नाथपुर, वि.ख. नवाबगंज अन्तर्गत इलाहाबाद बैंक की शाखा बाबागंज, नवाबगंज व ई.सी.रूपईडीहा, सेण्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया की शाखा रूपईडीहा, आर्यावर्त बंैक की शाखा रूपईडीहा, नवाबगंज, चर्दा, सोरहिया, नौव्वागांव व बनकाशी, एस.बी.आई. व एच.डी.एफ.सी. की शाखा रूपईडीहा, वि.ख. रिसिया अन्तर्गत इलाहाबाद बैंक की शाखा रिसिया, मटेरा, भवनियापुर रामगढ़ी व बलभद्दरपुर, एस.बी.आई. की रिसिया, आर्यावर्त बैंक की शाखा सिसईसलोन, बरईपारा, नरसिंहडीहा, डिहवा, लौकी, शंकरपुर व बुलबुलनेवाज़ एवं वि.ख. मिहींपुरवा अन्तर्गत इलाहाबाद बैंक की शाखा गोपिया, सुजौली व गोपिया न्यू, एस.बी.आई. की कुड़वा व गिरजापुरी, सेण्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया की मिहींपुरवा तथा आर्यावर्त बंैक की शाखा मिहींपुरवा, रायबोझा, झाला, चफरिया, गायघाट, गूढ़, उर्रा व हरखापुर में 31 जुलाई 2019 तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को के.सी.सी. शिविर आयोजित किया जायेगा।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *