सिद्धार्थनगर/खेसरहा। दिनांक 06/07/2019 को थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर में 'श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय बांसी' की अध्यक्षता व प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा 'श्री रामअशीष यादव' के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जनता की शिकायतों एवं समस्याओ को सुना गया एवं निराकरण कराया गया। जिसमें क्षेत्र के लेखपाल भी उपस्थित रहे।
थाना खेसरहा सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त कुल 14 मामले आये। जसमें पुलिस से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र की संख्या- 0, राजस्व से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र की संख्या 13 थी। कुल 14 मामलों में से 1 का निस्तारण हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






