लखीमपुर खीरी| के थाना कोतवाली पलिया कलां क्षेत्र के बंशी नगर चौकी को गुप्त सूचना निकला फर्जी बताया गया था कि नेपाल बॉर्डर से दो युवकों ने नशीला पदार्थ लेकर पलिया आ रहें हैं बंशी नगर पुलिस चौकी व थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने चाक चौबंद होकर दोनों युवकों को रूकने का संकेत दिया दोनों युवकों ने आसानी से पुलिस चौकी बंशी नगर रूक कर अपने मोटर साइकिल जांच पड़ताल करवाया दोनों युवकों के पास जर्नल दवाई के दो पत्ते बरमाद किया गया जो अपराध के दायरे से बाहर हैं वहीं दोनों युवकों को थाना कोतवाली पलिया कला लाया गया दोनों युवकों को गम्भीरता से जांच पड़ताल किया गया दोनों युवक ने समाचार पत्र के पत्रकारीता से जुड़े होने की बात कही वहीं कोतवाल दिलेश कुमार सिंह दोनों युवकों से पुछताछ किया पुछताछ में पता चला कि दोनों युवकों को आपसी विवाद के कारण जालसाजी के तहत फसाने का प्रयास किया गया था दोनों युवकों को जर्नल दवाई के विषय में कुछ पता भी नहीं था बड़ी बात तो यह कि गुप्त सूचना देने वाला एक दुसरे के आमने-सामने के दुकानदार हैं उल्लेखनीय है कि कभी नेपाल से भारत नशीला पदार्थ नहीं लाया जाता है दोनों युवक तो नेपाल बॉर्डर से भारत आ रहें थे इसी से सावित होता है कि दोनों युवकों को फसाने का प्रयास किया गया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






