लखीमपुर खीरी| जिले के हैदराबाद कोतवाली क्षेत्र
के ग्राम परसेडिया में पसरा एक परिवार में मातम माहौल दरसल जमीनी विवाद को लेकर दो पछो में आज सुबह हुए खूनी संघर्ष में दो सगे भाई की तेजधार हँसिया से ताबड़तोड़ वार करके मौत के घाट उतार दिया हैंआज दिनांक 02-07/2019 समय करीब 5:30 सुबह अपने घर से घास काटने जा रहे नंद किशोर पुत्र राम चन्द्र (28) तभी रास्ते से रामजीत पुत्र राम चन्द्र नशेड़ी आ रहा था कुछ पुराने न्यायलय विचारधीन जमीनी को लेकर कहा सुनी हुई आरोपी राम जीत नसेड़ी ने नंद किशोर के हाथ से हँसिया छीन कर ताबड़तोड़ वार कर दिया नंद किशोर की मौके पर ही मौत हो गई भाई की चीख सुन बड़ा भाई अरविंद कुमार घर से दौड़ा तभी नशेड़ी रामजीत, वा उसके भाई राजेश कुमार, सुभाष कुमार ने आकर अरविंद को भी मारने पीटने लगे तभी नसेड़ी रामजीत ने अरविंद को भी हँसिया से वॉर करके हत्या कर दी और तीनों भाई घटना को अंजाम देकर फरार हो गए परिवार वालों ने लहूलुहान पड़े अरविंद कुमार को गोला सीचसी ले गए जहाँ अरविन्द कुमार की मौत हो गई परिवार के मुखिया राम चन्द्र के दो जवान बेटो को जमीनी विवाद लील गया परिवार में कोहराम मच गया है
मौके पर पहुँची खीरी कप्तान पूनम सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया था कड़े निर्देश दिए जल्द आरोपी जेल की सलाखो के पीछे होंगे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






