Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, February 12, 2025 5:29:23 PM

वीडियो देखें

संतकबीर नगर। गौकशी का शातिर अपराधी 25 हजार का इनामिया हिमताज पुलिस मुठभेड़ के बाद धनघटा पुलिस द्वारा गिरफ्तार।

संतकबीर नगर। गौकशी का शातिर अपराधी 25 हजार का इनामिया हिमताज पुलिस मुठभेड़ के बाद धनघटा पुलिस द्वारा गिरफ्तार।
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास शुक्ल की रिपोर्ट

संतकबीर नगर। पुलिस अधीक्षक जनपद संत कबीर नगर श्री आकाश तोमर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक 'असित कुमार श्रीवास्तव' के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी धनघटा 'आनन्द कुमार पाण्डेय' के निर्देशन में बीती रात प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा “रणधीर कुमार मिश्रा”को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि गौकशों का सरगना जो काफी दिनों से फरार चल रहा है, जिसके विरूद्ध 25 हजार रू0 का इनाम भी घोषित है, आज अपने बिहार के साथियों के साथ चोरी की पिकप में प्रतिबन्धित जानवरों को लादकर बिहार ले जाने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर हमराहियान का0 मिथिलेश मिश्रा, का0 शैलेन्द्र कुमार यादव व उ0नि0 हरेश तिवारी को साथ लेकर बैजनाथपुर तिराहे पर आया तथा चौकी प्रभारी बसवारी गाँव श्याम कन्हैया दूबे को बैजनाथपुर तिराहे पर पहुँचने हेतु बताया गया। मुखबिर के इशारे पर बैजनाथपुर तिराहे पर एक पिकप दिखाई दिया, मुखबिर को रूखसत कर जैसे ही हम लोग आगे बढ़े कि गाड़ी में बैठे व्यक्ति पिकप को स्टार्ट कर गायघाट की तरफ बढ़ने लगे, जब पीछा किया गया तो गाड़ी में बैठे व्यक्तियों द्वारा ललकारते हुए बम से प्रहार किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बच गयी। घेराबन्दी कर दोनों व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम हिमताज पुत्र रफी उम्र 32 वर्ष निवासी मैली थाना धनघटा जनपद स0क0नगर तथा दूसरे ने अपना नाम बशारत पुत्र दिलशेर उम्र 28 वर्ष निवासी मैली थाना धनघटा जनपद स0क0नगर बताया। भागने का कारण पूछा गया तो बताये कि साहब हम लोग पशु तस्करी करते हैं। तथा पशुओ की खरीदारी कर अथवा चोरी कर रात्रि में उनको पिकप में लादकर गोला, बरहज, लार होते हुए बिहार में ले जाकर सप्लाई करते हैं जो जानवर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल चले जाते हैं। हिमताज की जामातलाशी से 01 अदद रिवाल्वर (Country Made), 02 अदद जिन्दा कारतूस व 06 अदद प्रतिबन्धित जानवर तथा बशारत के कब्जे से 08 अदद देशी जिन्दा बम बरामद हुआ, जिसको तत्काल पानी की बाल्टी में डालकर रखा गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 293/19 धारा 307 IPC मु0अ0सं0 294/19 धारा 3/5/8 CS Act व 11 CA Act मु0अ0सं0 295/19 धारा 41/411 IPC मु0अ0सं0 296/19 धारा 5 Exp Act मु0अ0सं0 297/19 धारा 3/25 Arms Act पंजीकृत किया गया है एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 10000 रू0 इनाम से पुरस्कृत किया गया है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *