लखीमपुर खीरी| जिले के अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र नीमगांव के अंतर्गत ग्राम रमुआपुर में जै देवी पत्नी स्व0 रतीपाल ने बताया कि दिनांक 11/11/2018 को मेरी पुत्री शांति देवी को संजय कुमार पुत्र पुरुषोत्तम निवासी ग्राम बसारा (रोहिला) कोतवाली महोली सीतापुर बहला-फुसलाकर भगा ले गया था जिसकी लिखित तहरीर नीमगांव थाने पर दी गई थी जहां पर एनसीआर धारा 363,366 दर्ज तो कर ली गई थी लेकिन लड़की का सुराग सुराग नहीं कहीं नहीं लग रहा था लगभग 5 महीने बीत जाने के पश्चात नीमगांव कोतवाली एसआई राजेश कुमार चौधरी ने बड़ी ही मशक्कत के बाद लड़की वा लड़के को पंजाब से बरामद किया वही नीमगांव कोतवाली एस आई राजेश कुमार चौधरी के द्वारा लड़की को लखीमपुर खीरी कोर्ट में पेश किया गया साक्ष्यों के आधार पर लड़की पूर्ण तरीके से बालिक है जहां पर लड़की के द्वारा कोर्ट में बयान दिए इस के बयानों के पश्चात लड़की को पुलिस ने लड़केको सौंप दिया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






