लखीमपुर जिले | के अंतर्गतब्लाक पसगवां के अंतर्गत शोशल मीडिया पर रविन्द्र नगर (मियापुर कॉलोनी) में बने गौ शाला की में समस्याओं को लेकर चल रही खबरों को हिन्दू युवा वाहिनी मोहम्मदी लखीमपुर खीरी ने तत्काल संग्यान में लेकर संगठन के पदाधिकारीयों के साथ गौशाला पहुँचकर निरछण किया वहॉ की स्थिति के बारे में मोहम्मदी उपजिलाधिकारी महोदया को तत्काल फोन से अवगत कराया सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी जिला पंचायत MA अशोक सिंह तत्काल मौके पर पहुंच कर संगठन के पदाधिकारीयों के साथ गौशाला निरछण किया पाई गई खामियों को जल्द से जल्द दूर कराने का आश्वासन दिया। यदि वहॉ पाई गई खामियाँ जल्द दूर नहीं हुई तो संगठन पूज्य योगी जी महाराज को ग्यापन देकर अवगत करायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






