उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी / शिवाला तिराहा से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी| जिले के अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र नीमगांव के अमघट के लखीमपुर मैगलगंज राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट खेत में अज्ञात लाश बरामद की गई थी उसकी आज शिनाख्त हो गई है
मृतक का नाम अमित कुमार पुत्र सुंदर लाल निवासी ग्राम अच्छानिया थाना नीमगांव जिला खीरी शव को परिजन घर लाये जिसका दाह संस्कार भी कर दिया जिसका अज्ञात मुकदमा नीमगांव पुलिस ने दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी मृतक के भाई की मानें तो अमित कुमार शराब का आदी था तथा कुरैया तालुकेदार आया जाया करता था
वाह ब्रास बैंड बजाने का काम करता था
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






