लखीमपुर खीरी| के निघासन मे सीओ प्रदीप कुमार सिंह ने फोर्स को साथ लेकर किया कस्बे में किया पैदल गस्त साथ हीजनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। डीजीपी ओ पी सिंह के आदेश के बाद जिले में उच्चाधिकारियों ने पैदल गस्त करना शुरू कर दिया हैं। इसी क्रम में आज निघासन सीओ प्रदीप कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार दुबे के साथ कस्बे में पैदल गस्त किया।
गस्त के दौरान सीओ व प्रभारी निरीक्षक ने कस्बे के व्यापारियों से कहा कि आप सभी जागरूक और जिम्मेदार नागरिक है। इसलिए पुलिस से दूर नहीं बल्कि नजदीक आए अपने आस पास हो रही संदिग्ध गतिविधियों की खबर पुलिस को समय रहते दें।
ताकि अपराधियों को पकड़कर उनको जेल भेजा सके।
साथ ही सीओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अगर पुलिस भी कहीं पर चूक करती है तो इस बारे में हमे जानकारी दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करे।
गस्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक व एसआई दीपक राठौर ने कस्बे के मुख्य चौराहे पर चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, अभियान के तहत बिना कागजात के कई वाहनों को किया सीज,व बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों के काटे चालान और साथ ही शमन शुल्क भी वसूला। गस्त के दौरान सी ओ प्रदीप कुमार सिंह के अलावा प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार दुबे, एसआई दीपक राठौर, कांस्टेबल रवि पाठक सहित पूरे कोतवाली स्टाप मौजूद रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






