उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में दूल्हे सहित बारात में आए तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस घटना से बराती और घराती दोनों की पक्षों में कोहराम मच गया. सभी लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. यह दुर्घटना जसराना पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले भदोई गांव में मंगलवार रात को हुई. पुलिस ने बताया कि बलेनो कार में सवार दूल्हे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मारे गए तीन लोगों में से एक बाराती आगरा का रहने वाला था. बारात फिरोजाबाद के औरंगाबाद के लिए रवाना हुई थी. एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने कहा कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दुखद घटना पर पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं. सभी को तुरंत ही अस्पताल के लिए भेज दिया गया था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






