लखीमपुर खीरी| के मोहम्मदी कोतवाली में आज दिनांक 24/6/2019 को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी थाना मोहमदी खीरी के निर्देशन में उपनिरीक्षक कपेन्द् सिंह मय पुलिस बल द्वारा कस्बा मोहम्मदी अंतर्गत भीतर मोहम्मदी में चल रहे सट्टा कारोबारियों पर दबिश के दौरान पांच अभियुक्तों 1.सलमान पुत्र सगीर 2.मूईज पुत्र जुगना 3. इब्बन पुत्र अज्जू 4. रामकुमार पुत्र तोताराम 5. मोहम्मद यूनुस पुत्र जुगना निवासी गण मोहल्ला भीतर मोहमदी कस्बा व थाना मोहमदी को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा बताया गया कि उक्त सट्टा कारोबार छोटे पंडित पुत्र अज्ञात निवासी बाजार खुर्द कस्बा व थाना मोहमदी खीरी की संरक्षा में चलाया जाता है गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के कब्जे से 7010 रुपया नगद, दो गत्ता पैड, दो पेन व सट्टा पर्ची तथा 5 मोबाइल कब्जा पुलिस में लिया गया। जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 290/19 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त गणों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्य अमल में लाई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






