Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 9, 2025 4:29:47 AM

वीडियो देखें

विद्युत सम्बन्धी दोष के समाधान के लिए उप केन्द्रवार जारी किये गये मोबाइल नम्बर 

विद्युत सम्बन्धी दोष के समाधान के लिए उप केन्द्रवार जारी किये गये मोबाइल नम्बर 

बहराइच 25 जून। विद्युत सम्बन्धी दोषों को दूर करने के लिए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत की ओर उपकेन्द्रवार उप खण्ड अधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारियों के मोबाइल नम्बर जारी करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा की है कि विद्युत सम्बन्धित किसी भी समस्या के लिए अपने उपकेन्द्र से सम्बन्धित उप खण्ड अधिकारी व अधिशासी अभियन्ता के मोबाइल नम्बर पर सूचित करें। उन्होंने यह भी बताया कि विद्युत सम्बन्धी किसी दोष को दूर करने के विभाग द्वारा कोई धनराशि नहीं ली जाती है इसलिए किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की धनराशि कदापि न दें, यदि किसी द्वारा धनराशि की माॅग की जाती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लायें। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ने बताया कि विद्युत उपकेन्द्र मोतीपुर व कैलाशपुरी के उपखण्ड अधिकारी के मो.न. 9415095195, नानपारा, सहाबा, बंजारन टांडा, बेहड़ा, महसी नेवादा मोड़ के उपखण्ड अधिकारी के मो.न. 9415901548 तथा रिसिया मोड़, मटेरा, कटिलिया चैराहा व नवाबगंज उप केन्द्र के उपखण्ड अधिकारी के मो.न. 9415093986 व अधि.अभि. के मो.न. 9415095018 पर विद्युत दोष की सूचना दी जा सकती है। इसी प्रकार उप केन्द्र इसी प्रकार हास्पिटल चैराहा, सिविल लाइन्स, घण्टाघर व बशीरगंज के लिए उपखण्ड अधिकारी के मो.न. 9415663104 व बक्शीपुरा, डीजल पावर हाउस, कल्पीपारा, गुल्लाबीर व परसौरा उप केन्द्र उपखण्ड अधिकारी के मो.न. 941566663105 व अधि.अभि. के मो.न. 9415662820 तथा उप केन्द्र फखरपुर, कैसरगंज, भकला व जरवल के लिए उपखण्ड अधिकारी के मो.न. 9415901545 व रंजीतपुर, चिरैय्याटाॅड़, पयागपुर, खुटेहना व विशेश्वरगंज उप केन्द्र के लिए के उपखण्ड अधिकारी के मो.न. 9453004838 व अधि.अभि. के मो.न. 9415901549 पर सूचित किया जा सकता है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *