बहराइच 24 जून। नवीन शिक्षण सत्र 2019-20 में परिषदीय विद्यालयों में लक्षित शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में गत दिवस आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निर्देश दिया कि अच्छा कार्य करने वाले शिक्षको को प्रोत्साहित किया जाए और लापरवाह व उदासीन शिक्षको के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से शिक्षण कार्य की गहन समीक्षा करते रहें और जहां पर कमिया पायी जाए उसे समय से ठीक भी कराते रहे। खण्ड शिक्षाधिकारी ड्रेस वितरण के दौरान ड्रेस की गुणवत्ता का भी जायजा लेते रहे। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिया कि अभिनव प्रयोग के लिए चिन्हित विद्यालयो के विकास के लिए मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय कर कायाकल्प योजना से ऐसे विद्यालयों को आकर्षक एवं सुन्दर बनायें। उन्होने यह भी सुझाव दिया कि विद्यालयों में डेस्क व्यवस्था लागू करें इससे बच्चों में विद्यालय के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों का अभी तक विद्युतीकरण नहीं हो पाया है, ऐसे विद्यालयों पर विशेष ध्यान दिया जाए और विद्युत विभाग से समन्वय करते हुए तत्काल विद्युतीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। श्री कुमार ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारीवार लक्ष्य निर्धारित किया जाए। विद्यालय न आने वाले और बीच में विद्यालय छोड़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से अनिवार्य रूप से भेंट कर बच्चों के विद्यालय न आने व विद्यालय छोड़ने के कारणों के सम्बन्ध स्पष्ट जानकारी प्राप्त कर ड्राप आउट बच्चों का पुनः दाखिला कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, बेसिक शिक्षाधिकारी एस.के. तिवारी, डीसीएनआरएलएम सुरेन्द्र गुप्ता, खण्ड शिक्षाधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






