उन्नाव : उत्तर प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदेश में अपराध की घटनाएं रुक नहीं रही. उन्नाव में शुक्रवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 12 साल की नाबालिग बच्ची की ईंट से कूच कर हत्या कर दी गई. बच्ची की हत्या के साथ ही उसके साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश की वजह से बच्ची की हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक हत्या में बच्ची का रिश्ते में चाचा शामिल है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. बच्ची की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. उन्नाव जिले के सफीपुर के देवगांव में घर के बाहर सो रही 12 साल की नाबालिग बच्ची को रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोग उसे उठा ले गए. थोड़ी देर के बाद घरवालों को भनक लगते ही बच्ची की तलाश शुरू हुई पर उसका कोई पता नहीं चला. सुबह होने पर घर से थोड़ी दूर पर ही लड़की की कुचली हुई लाश मिली जिसके बाद पूरे इलाके मे हडकंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक, बच्ची के चेहरे पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया गया. बच्ची का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था और उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






