उत्तर प्रदेश / गोला गोकरननाथ / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी| के गोला गोकर्ण नाथ के मोहल्ला सर्वोदय नगर के मौलाना हसीब रज़ा को उमरह के लिए फूल मालाओं के साथ विदा करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता व ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष जनाब वारिस अली अंसारी व साथ मे बहुत सारे लोगों में मिल कर विदा किया और वारिस अली अंसारी ने दुआ की दरख्वास्त की, साथ मे लाल मोहम्मद अंसारी, मुन्ना अंसारी, आबिद अली, सीबू, वलीकुद्दीन, नसीमुद्दीन, अमीरुद्दीन, नसीम, सुहैब अंसारी, हज़रत अली मंसूरी, मोहम्मद आसिफ, फहीम बेग, अफ़ज़ल खां, लियाकुद्दीन और बहुत सारे लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






