लखीमपुर खीरी| के गोला गोकरननाथ अंतर्गत केशवापुर में गुरुवार देर रात गोला से शादी समारोह में शिरकत करने के बाद लग्जरी कार से लखीमपुर लौट रहे 6 लोग सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से दो लोगों की फरहान अस्पताल में मौत हो गई जबकि शेष चार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना पीलीभीत बस्ती नेशनल हाईवे पर गोला कोतवाली क्षेत्र के केशवापुर चौराहे के पास उस समय हुई जब लग्जरी कार सड़क किनारे खडी क्रेन में घुस गई। घायलों में दो लोग कानपुर के हैं जबकि शेष चार लखीमपुर और गोला के हैं। जीने दो लोगों की मौत हुई है और मैं एक गोला का और एक लखीमपुर सुआ गाड़ा का हैl आतिफपुत्र मोहम्मद शफीक 27 वर्ष,मोहम्मद जकी 25 वर्ष पुत्र मोहम्मद सफीक,
नसीब आलम पुत्र फैजू निवासी गण
सुआ गाड़ा लखीमपुर। शहीद आलम पुत्र रहो 24 वर्ष मुकीन 30 वर्ष निवासी गण कानपुर हसीम 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद हनीफ ऊंची भूड़ गोला नसीब आलम और हसीन की फरदान अस्पताल में मौत
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






