उन्नाव। जिले के सफीपुर कोतवाली इलाके में देवगांव के मजरे नयाखेड़ा में नाबालिग दलित किशोरी की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी, उसकी हत्या ईंट से कुचल कर की गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. शुक्रवार सुबह घर के बाहर बिस्तर पर बच्ची के न मिलने पर परिजनों ने ढूंढ़ने का प्रयास किया. जिसके बाद गांव के बाहर उसके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर उसका रक्त रंजित शव बरामद हुआ. बच्ची के शरीर पर कपड़े नहीं थे. शव देखने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक के साथ स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. कुछ ही देर बाद आई जी जोन एस के भगत भी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच के बाद बताया कि चार टीमें बनाई गई हैं, जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा. आईजी जोन एसके भगत ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस के हाथ मजबूत सबूत लगे हैं. डॉग स्क्वायड के आने के बाद मृत बच्ची के पड़ोस का एक युवक भागता हुआ देखा गया है. खून से सने कपड़े मिले हैं. उसकी तलाश जारी है. उसके मिलते ही खुलासा किया जायेगा. पुलिस ने बताया कि सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नया खेड़ा मजरा देव गांव निवासी नीरज अपनी 12 वर्षीय बेटी और अन्य परिवारी जनों के साथ घर के बाहर सो रहा था. नीरज के अनुसार रात में तीन बजे तक बच्ची उसके साथ थी. दुबारा उठा तो बच्ची बिस्तर पर नहीं थी. सुबह खोजबीन करने पर गांव के बाहर उसका शव बरामद हुआ है दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले पर उनका कहना था कि पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है. रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






