Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 15, 2025 4:17:39 PM

वीडियो देखें

बहराइच। बिना पैसे खर्च किये ही लाये त्वचा वा चेहरे पर चमक, शरीर को बनाये शक्तिशाली, 21 जून को सामूहिक योगाभ्यास शिविर का आयोजन 

बहराइच। बिना पैसे खर्च किये ही लाये त्वचा वा चेहरे पर चमक, शरीर को बनाये शक्तिशाली, 21 जून को सामूहिक योगाभ्यास शिविर का आयोजन 

बहराइच। पीएम मोदी जी के प्रयास से आज योग को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति मिल चुकी है उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी/आयुष विभाग द्वारा पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सामूहिक योगाभ्यास बहराइच मे शहर मे आयोजित हो रहा है जिसकी जिम्मेदारी आयुष विभाग के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा रबिन्द्र दत्त त्रिपाठी को सौपी गई है डा त्रिपाठी ने 21 जून को होने वाले पंचम अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रचार प्रसार का प्रमुख वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वा योगगुरु डा देवेश कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया है प्रेस कान्फेरेंस में डा देवेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 21 जून को पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बहराइच नगर के इंदिरागांधी स्टेडियम मे प्रातः 6.30 से 8.00 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास शिविर का आयोजन हो रहा है जिसमे जिले के समस्त सम्मानित नागरिक, अधिकारी गण व सभी प्रिंट वा इलेक्ट्रानिक मिडिया के सम्मानित पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं योग पखवाडा 15 जून से 30 जून तक मनाया जायेगा। शहर व ग्रमीण वासी हर जगह योग त्योहार के रूप में हर घर, गाँव, स्कूल, कार्यालय,पार्कों वा अस्पतालों मे आसपास सभी लोगो की उपस्तिथि मे मनाएंगे। योगगुरु आयुर्वेदाचार्य डा देवेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया पुरे बहराईच मे हर जगह योग की अलख जगी हुई है हर जगह योगाभ्यास किया जा रहा है गाँव में योग कराकर योग के बारे मे बताया कि इसमे कोई जाति धर्म लिंग वर्ग सम्प्रदाय क्षेत्र भाषा आदि की बन्दिश नही है कोई भी इसे कर सकता है आज पुरे दुनिया मे योग मनाया जा रहा है योग एक जीवन शैली के साथ एक विज्ञान है एक चिकित्सा पद्धति है अगर हमको स्वस्थ बने रहना है तो आयुर्वेद मे कहा गया है की स्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ बनाये रखना ही सबसे जरूरी है यदि हम हर व्यक्ति को स्वस्थ बनाये रखेंगे या स्वस्थ बने रहने की कला सिखा दें तो दुनिया में बिमारी का नामोनिशान भी नही रहेगा बस आज हम सभी को यह प्रण करना होगा कि मै आज से योग प्राणायाम नियमित करेंगे दिनचर्या, उचित आहार विहार का सेवन करेंगे और अपने आसपास साफ सफाई के साथ साथ कहीं भी मच्छर नही पनपने देंगे तो हमारे आसपास कोई भी बिमारी या महामारी भी नही भटक सकती है योग प्राणायाम करने से दिल दिमाग चुस्त दुरुस्त वा चैतन्यता बनी रहृती है और त्वचा वा चेहरे पर चमक आती है और शरीर की हड्डियां मजबूत व शरीर शक्तिशाली हो जाता है बिना किसी पैसा खर्च किये। अब जैसे भुजन्गासन से आपको कभी भी गर्दन वा कमर दर्द नही होगा पेट की चर्बी कम होगी, हलासन से सीने की थायरायड गले के रोग कभी नही होंगे, मन्डूकासन करिये आपको डायबीटीस पेट के रोग नागी होंगे, ओम वा भ्रामरी करिये बिना पैसे के आपकी याददास्त बढ़ जाएगी, बहुत सारे आसन नौकासन, धनुरसान, विरासन, शशकासन, गरुणासन, पर्वतासन, लम्बा होना है वृक्षासन ताड़ासन करवा दें लम्बाई बढ़ जाएगी,सर्वांगासन, शीर्षासन और सबसे बढ़िया आसन तो शवासन है रिलक्सेशन आसन है इसके बाद अगर मेरी स्व विकसित रिलक्सेशन थिरेपी का स्पाइन मासाज दे दें तो व्यक्ति पूर्ण रूप से सुखानुभति महसूस करता है सारे आसन के बड़ मे यह आसन जरूर करते है जिससे पुरे शरीर की थकान उतर जाती है योग के बहुत सारे फायदे बस आप बिमारी बताईये हम योग के साथ साथआयुर्वेद से जड़ से सभी बिमारियों का सफाया कर सकते है डरें नही योग पखवारे मे खूब मन लगाकर योगाभ्यास करें रोगों को तो हम आपके आसपास भटकने भी नही देंगे।

आप सादर आमंत्रित है
हेल्प लाईन नंबर 9935377666
योगगुरु आयुर्वेदाचार्य डा देवेश कुमार श्रीवास्तव
प्रचार प्रसार प्रमुख
पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
इन्द्रा गाँधी स्टेडियम बहराइच

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *