लखीमपुर खीरी| के थाना निघासन के अंतर्गत शारदा नगर के पास कोरैया गाँव की श्रद्धालुओ से भरी हुई ट्राली आज दिनांक 18/06/19 दोपहर बाला जी महाराज के दर्शन करने के लिए शारदा नगर जा रहे थे रास्ते में इमामीपुरवा बढईडीह गांव में वह श्रीराम के नारे लगाते हुए जा रहे थे तो रास्ते में ओवर टेकिंग का विवाद बनाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आगे बोलेरो लगाकर श्रद्धालुओ में आदमी औरतों को काफी मारा पीटा और लूटपाट की है अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है हिंदू जागरण मंच को जैसे ही घटना की सूचना मिली तुरंत शारदा नगर चौकी में बात की गई तीन जिहादी गिरफ्तार हो चुके हैं मौके पर शारदा नगर में रहने वाले ठाकुर सुशील सिंह पहुंचे थे। घटना के चश्मदीद और ट्रैक्टर चालक आनन्द शुक्ला से बात हुई। उनको कल लखीमपुर सुबह कोतवाली बुलाया है उनके आने पर कोतवाली में इस घटना का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और जल्दी ही कोरैया, बढईडीह, इमामीपुरवा में हिंदू जागरण मंच द्वारा हिंदुओं को संगठित कर मीटिंग की जाएगी और जिहादियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






