उत्तर प्रदेश / मोहम्मदी / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रांशु वर्मा की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। कोतवाली मोहम्मदी के नवागत प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी की देख रेख में विनोद कुमार पुत्र तोता राम निवासी मोहल्ला रोशन नगर बरवर टाउन थाना पसगवां का विवाह ईश्वर बती पुत्री हरद्वारी लाल निवासी ग्राम खितहरा थाना मोहम्मदी के साथ दोनों की आम सहमति से तथा दोनों के परिजनों की सहमति से आज संपन्न हुआ दोनों ही बालिग हैं। विवाह में जयमाला का कार्यक्रम मोहम्मदी स्थित संतोषी माता जी के मंदिर में पंडित देव प्रकाश पुजारी हनुमान मंदिर की देखरेख में संपन्न कराया गया इस मौके पर समाजसेवी शिवम राठौर,बच्चू लाल द्विवेदी,संजय राठौर तथा लड़का लड़की दोनों के परिजन व गणमान्य लोग मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






