बहराइच। मामला कोतवाली नानपारा के अंतर्गत गुरगघुटटा चौकी के गुरघुटटा गांव का है बीती रात में किसमतुल पत्नी एसरार का पति-पत्नी के बीच में विवाद होने के कारण पत्नी खाया जहर जहर खाने से रात में लगभग 2:00 बजे हुई मृतिका के 3 पुत्र सरताज अहमद इरशाद अहमद अशफाक अहमद बड़े पुत्र की उम्र 8 वर्ष है मौत मृतका के जेठ ने मृतका के परिवार वालों को लगभग 3:00 बजे सूचना दी कि तुम्हारी बहन खत्म हो गई है जल्दी चले आओ लेकिन मिली जानकारी सूत्रों के अनुसार मृतका के शरीर पर काले काले धडे व चोटों के निशान पाए गए हैं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली नानपारा के निरीक्षक अपराध मृत्युंजय पाठक गुरुगुटटा चौकी इंचार्ज शैलेंद्र उपाध्याय आरक्षी जाबिर खान ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी पुलिस
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






